बाहरी दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव से रविवार सुबह सात बजे एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर लड़की की हत्या की खबर दी. खबर मिलते ही शाहबाद डेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में एक लड़की की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. लड़की के सिर के पिछले हिस्से में चोट का निशान था. घर में लड़की का पूरा परिवार भी मौजूद था.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हॉरर किलिंग का मामला हो सकता है, लेकिन वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने एक बार मौत की वजह साफ होने पर ही आगे की कारवाई करने की बात कही है.
हालांकि फिलहाल पुलिस परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.