राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में चिलचिलाती धूप, लू के थपेड़ों तथा उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में पारा 43 डिग्री सेल्सियस, तो इलाहाबाद में यह 45 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया. बिहार में बादल की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत है.
दिल्ली में गर्मी से लोग बेहाल
दिल्ली में लगातार बढ़ते तापमान के बीच शुक्रवार को लोग बेहाल रहे. गुरुवार को भी दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा था. अमूमन दिल्ली में मार्च के आखिरी हफ्ते में ही गर्मी दस्तक दे देती है और अप्रैल से इसका असर दिखने लगता है. लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से रुक-रुककर हुई बारिश ने राजधानीवासियों को गर्मी से बचाए रखा. पर पिछले दो दिनों से अचानक जिस तरह से पारा चढ़ा है, उसने दिल्ली की असली गर्मी की याद दिला दी है.
यूपी में आसमान से बरस रही आग
लखनऊ में मौसम के सितम के बीच बिजली की किल्लत से स्थिति और भी विकट हो गई है. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी के इलाहाबाद व आगरा समेत अनेक मण्डलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई. हालांकि फैजाबाद में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज हुई, जबकि गोरखपुर मण्डल में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. मगर चिलचिलाती धूप और लू से जूझ रहे लोगों के सामने उमस ने और भी दुश्वारियां पैदा कर दी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रदेश के अनेक स्थानों पर तपिश और लू की वजह से लोग दोपहर में अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने से परहेज कर रहे हैं, नतीजतन दोपहर में सड़कें आमतौर पर सूनी हैं.
हालांकि मौसम की तल्खी से आने वाले एक-दो दिन में कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिन में मौसम का मिजाज बदलने की सम्भावना है और आगामी 11 मई को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
भयंकर गर्मी के बीच अचानक बढ़ी बिजली की किल्लत ने भी प्रदेशवासियों को सताना शुरू कर दिया है. मांग और आपूर्ति के बीच करीब एक हजार मेगावाट का अंतर होने की वजह से गांवों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी लोगों को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.
विद्युत विभाग के सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में इस समय बिजली की औसत मांग लगभग 12 हजार मेगावाट है, जो रात में 13 हजार 500 मेगावाट के आसपास पहुंच जाती है, जबकि तमाम स्रोतों को मिलाकर बिजली की उपलब्धता 12 से साढ़े 12 हजार मेगावाट ही है. ऐसे में एक हजार मेगावाट के अंतर की वजह से कटौती करनी पड़ रही है.
बिहार में हल्की बदली, बारिश की संभावना
राजधानी पटना सहित बिहार के कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कमी आने तथा कुछ इलाके में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के सहायक निदेशक आरके गिरी के मुताबिक, 'पश्चिमी विक्षोभ व झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है. अगले एक-दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं.'
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
भागलपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, गया में 26.7 डिग्री तथा पूर्णिया में 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, इससे एक दिन पूर्व यानी गुरुवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री, गया में 41.9 डिग्री तथा पूर्णिया में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मध्य प्रदेश में पारा चढ़ने के आसार
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में और वृद्धि की आशंका जताई है. राज्य में पारा लगातार चढ़ रहा है. गर्म हवाओं का दौर भी शुरू हो गया. मौसम विभाग के मुताबकि, आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में इजाफा होने से गर्मी और बढ़ सकती है.
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, इंदौर में 23.6 डिग्री, ग्वालियर में 25 डिग्री और जबलपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इससे पहले गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री, इंदौर में 41.9 डिग्री, ग्वालियर में 43.9 डिग्री और जबलपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.