नोटबंदी के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की आवाम को वो रंग दिखा दिए जो लोगों ने बस ख्वाबों में ही सोचे होंगे. कहीं लोग गरीबों के अकाउंट में पैसे जमा करा रहे हैं तो कहीं यूज नाऊ और पे लेटर के ऑफर चल रहे हैं
यानी इस्तेमाल अभी करें और पैसे बाद में अदा करें. नोटबंदी का सीधा और बड़ा असर शादियों पर ये हुआ है कि लक्जरी शादियां तो भूल जाइए लोग सादा मिजाज शादी के लिए भी मोहताज हो गए. ऐसे में होटल नए-नए बिजनेस आईडिया लेकर
आ रहे हैं.
मिसाल के तौर पर दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित होटल नूर महल को लीजिए. नूर महल अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आया है कि शादी के इच्छुक परिवार पहले शादी करें, और पैसे बाद में दें. यानी मैरी नाउ, पे लेटर...
गारंटी के लिए चेक
होटल ने इस शर्त पर लोगों को राहत दी है कि खर्च की रकम का पोस्ट डेट चेक उन्हें होटल के पास जमा करना होगा. करनाल हाईवे पर स्थित होटल के सीएमडी कर्नल रिटा. मनबीर चौधरी का कहना है कि नोटबंदी का दौर एक ऐसा वक्त है
जब लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश के लिए इतना बड़ा फैसला लिया है.
वैसे मैरी नाउ पे लेटर का ऑफर इतना आसान भी नहीं है क्योंकि होटल ने इसके लिए टर्म्स एंड कंडीशंस की अच्छी खासी लंबी चेक लिस्ट बनाई है जो शादी कर रहे परिवारों को दिए जाने वाले ढाई लाख रुपए के लिए, किसी बैंक की चेक लिस्ट से कहीं भी कम नहीं लगती.