scorecardresearch
 

दिल्ली: नरेला में बड़ा हादसा, बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की दबकर मौत, 2 घायल

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि मलबे में से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बचाए गए दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल राजीव रत्न आवास से जाना जाता है जहां 300 से 400 फ्लेट बने हुए हैं.

Advertisement
X
मौके पर जेसीबी और राहत कार्य में जुटे लोग.
मौके पर जेसीबी और राहत कार्य में जुटे लोग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया बाहर
  • दोपहर करीब 2 बजे की है घटना

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घटनास्थल राजीव रत्न आवास से जाना जाता है जहां 300 से 400 फ्लेट बने हुए हैं. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने JCB की मदद से 2 घायलों को बाहर निकाल लिया. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, लगभग रेस्क्यू खत्म कर दिया गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि घटना करीब दोपहर 2 बजे की है. घटना के करीब 45 मिनट बाद 2:45 बजे सूचना मिली थी कि दिल्ली जल बोर्ड के पास एक बिल्डिंग गिर गई है जिससे बच्चों समेत 4 से 5 लोग मलबे में दबे हैं. नरेला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि ढही हुई इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा है जिसमें लगभग 300-400 फ्लैट हैं.

फौरन मौके पर 3 जेसीबी, 1 हाइड्रा और दो एंबुलेंस पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. इस दौरान फातिमा और शहनाज को मलबे से निकाला गया और दोनों को दिल्ली खुर्द स्थित अस्पताल भेजा गया. इस दौरान बताया गया कि रुकैया खातून समेत 4 अन्य लोग अभी भी मलबे में दबे हैं. इसके बाद करीब 6 घंटे तक चलाए गए रेक्स्यू अभियान के बाद मलबे से चार शव निकाले गए.

Advertisement

उधर, घटना के बाद मौके पर कुल 4 दमकल गाड़ियां भेजी गई थीं. बताया जा रहा है कि गिरी हुई इमारत में ग्राउंड फ्लोर समेत तीन फ्लोर शामिल है. 

इनका किया गया रेस्क्यू

1- फातिमा, पिता- जुबेर
2- शहनाज, पति- कलाम खान

मलबे से इनका निकला शव

1- रुकैया खातून, पति- मोहम्मद जुबेर
2- शहजाद 
3- आफरीन, पिता- कलाम खान
4- दानिश, पिता- अब्दुल 

 

Advertisement
Advertisement