scorecardresearch
 

नोटबंदी के दौर में गृहणियों के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल

नीतू ने कहा कि वह तो ऑनलाइन का इस्तेमाल कर तो लें लेकिन घर की सब्जी आदि का काम उनकी सास ही करती है, लेकिन उन्हें ऑनलाइन का इस्तेमाल करना नहीं आता है

Advertisement
X
नोटबंदी से घर चलाना मुश्किल
नोटबंदी से घर चलाना मुश्किल

Advertisement

नोटबंदी में कैश की तंगी के बीच घर का खर्चा चलाना बेहद की मुश्किल हो जाता है क्योंकि हर सामान आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से नहीं कर सकते. दिल्ली की रहने वालीं नीतू के लिए आजकल सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि कम पैसे होने के बावजूद खर्चा कैसे करें, उनके अनुसार नोटबंदी से उनके घर का पूरा मैनेजमेंट बिगड़ गया है 2000 का नोट भी बड़ी मुश्किल से मिलता है और सोच समझकर खर्च करना पड़ता है.

नीतू ने कहा कि वह तो ऑनलाइन का इस्तेमाल कर तो लें लेकिन घर की सब्जी आदि का काम उनकी सास ही करती है, लेकिन उन्हें ऑनलाइन का इस्तेमाल करना नहीं आता है. ज़ाहिर हैं हर कोई तो प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल नहीं कर सकता और आजकल ATM से पैसे निकालना यानी घंटो की लाइन में मशक्कत करना इसीलिए जब खुशबू जी को बजट के लिए 2000 रूपए का कैश मिलता हैं तो उसे वो पूरी प्लानिंग के तहत ही खर्च करती हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर गृहिणियां जैसे तैसे अपने घर खर्च को मैनेज कर ही रही हैं जिससे कोई खुश हैं कोई थोड़ा परेशान लेकिन बदलाव के इस फेज को लोगों ने स्वीकार तो किया हैं बशर्ते इसका रिजल्ट दिखे और समस्याएं जल्दी ख़त्म हो जाए.

Advertisement
Advertisement