देशभर में छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में भी लोगों में इस त्योहार को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली में भलस्वा झील के घाटों का दौरा किया. एलजी ने घाटों की सफाई का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने 15 अक्टूबर को दौरा किया था और डीडीए को इन इलाकों की सफाई के निर्देश दिए थे.
एलजी के पिछले दौरे और शनिवार के दौरों की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें घाट बिल्कुल बदले हुए नजर आ रहे हैं. पहले जहां घाट पर कूड़ा और गंदगी दिखाई देती थी, अब दिल्ली के घाट भी साफ सुथरे दिखाई दे रहे हैं.
रविवार को मनाई जाएगी छठ पूजा
बता दें कि 30 अक्टूबर को छठ पूजा मनाई जाएगी. दिल्ली में त्योहार की तैयारियों को लेकर पहले से ही घमासान जारी है. ऐसे में दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना खुद घाटों की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
LG ने लिखा था सीएम केजरीवाल को पत्र
एलजी ने बीते दिन ही सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा था कि छठ पूजा लाखों लोगों की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था से जुड़े सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इसमें बड़ी संख्या में भक्त दिल्ली के तालाबों, नदियों, जलाशयों और झीलों जैसे जलाशयों में उगते और डूबते सूरज की पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. कोरोना महामारी के कारण उत्सव पर दो साल प्रतिबंध लगा रहा है. अब लाखों लोग दिल्लीभर में छठ का त्योहार मनाने की तैयारियां कर रहे हैं.
कैंपेन पर आमने-सामने हैं एलजी और सीएम
एलजी ने 'रेड लाइट ऑन गाडी ऑफ' कैंपेन से संबंधित फाइल मुख्यमंत्री को भेजी है और फाइल पर उनके (एलजी) द्वारा की गई टिप्पणियों के आलोक में प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है. इस कैंपेन को लेकर भी आम आदमी पार्टी और एलजी आमने सामने हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तो इस कैंपेन को लेकर उपराज्यपाल के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.