scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल में कैसे बीती श्रीसंत की पहली रात

मंगलवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग के दो आरोपी एस श्रीसंत और अजीत चंदीला को तिहाड़ जेल भेजने का फैसला सुनाया. दोनों क्रिकेटरों को 4 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आपको बतातें हैं कि तिहाड़ जेल में कैसी बीती श्रीसंत की रात.

Advertisement
X
एस श्रीसंत
एस श्रीसंत

मंगलवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग के दो आरोपी एस श्रीसंत और अजीत चंदीला को तिहाड़ जेल भेजने का फैसला सुनाया. दोनों क्रिकेटरों को 4 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आपको बताते हैं कि तिहाड़ जेल में कैसे बीती श्रीसंत की रात.

Advertisement

श्रीसंत को तिहाड़ की जेल नंबर एक में रखा गया है. जेल नंबर एक में ही ए राजा बंद थे.

सूत्रों के मुताबिक श्रीसंत रात ग्यारह बजे तक टीवी पर सामाचार देखते रहे. जेल प्रशासन की तरफ से छूट मिलने पर श्रीसंत अपने साथ अपनी चादर ले गए जिसे बिछाकर वो करीब 12 बजे तक सो गए थे.

जेल के नियम के मुताबिक सुबह श्रीसंत सो कर उठा और फिर करीब सात बजे उसने जेल की कैंटीन से खरीद कर हल्का नाश्ता किया.

आपको बता दें कि श्रीसंत को पूरा भरोसा है कि उनकी बेल जल्द हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक जेल पहुंचने पर श्रीसंत ने वहां के अधिकारियों से कहा कि उनकी बेल बेहद जल्द हो जाएगी.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा किया. इस बाबत राजस्थान रॉयल्स के एस श्रीसंत, अंजीत चंदीला और अंकित चव्हाण की गिरफ्तारी हुई थी. तीनों खिलाड़ियों पर सट्टेबाजों से पैसे लेकर स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement