मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 'आज तक' के शो में एक नेत्रहीन छात्र से किए गए वादे को पूरा करने के लिए मंगलवार को हिंदू कॉलेज का दौरा किया. वह शारीरिक अक्षमता से पीड़ित छात्रों की फीस माफी योजना का विस्तार न करने के मुद्दे और अन्य अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतों के समाधान के मकसद से यहां पहुंची थीं.
ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्र संदीप ने खालसा कॉलेज में हुए इस शो में मंत्री से फीस माफी के मुद्दे पर मदद मांगी थी जिसके बाद उन्होंने वादा किया था कि वह इस मामले को देखने के लिए कॉलेज पहुंचेंगी. बिना किसी कार्यक्रम के ईरानी के दौरे के बाद कालेज ने निशक्त लोगों को फीस माफी का ऐलान किया और कहा कि चेक जल्द ही जारी किए जाएंगे.
मंत्री से मुलाकात करने वाली हिन्दू कालेज की कार्यवाहक प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत हिंदू कॉलेज के छात्रों की होस्टल फीस अब पूरी तरह माफ कर दी जाएगी और होस्टल के भोजनालय के बकाए का 50 फीसदी माफ कर दिया जाएगा.
स्मृति ईरानी कॉलेज में करीब 20 मिनट तक रुकीं और उन्होंने संदीप के साथ कॉलेज के शिक्षकों से भी मुलाकात की जो दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को हिंदू कॉलेज में कथित अनियमितता की शिकायत के बारे में पत्र लिखने पर दंडित किए जाने को लेकर पिछले 42 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बारे में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने ईरानी को एक ज्ञापन भी सौंपा और शिक्षकों के पेंशन में भुगतान में देरी के मुद्दे पर मंत्री से मदद मांगी.