दिल्ली के बहुादुर शाह जफर मार्ग स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग में रविवार शाम भीषण आग लग गई. इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.
इस भीषण आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले सर्वर रूम से शुरू हुई, जिसके बाद बिल्डिंग को फौरन खली करा लिया गया.
अग्निशमन विभाग के करीब 50 से ज्यादा कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हैं, हालांकि धुंआ इतना ज्यादा है कि इमारत के अंदर प्रवेश कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. इस काम में फायर ब्रिगेड ने हाईड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया.