दिल्ली स्थित आनंद पर्वत के कठपुतली कॉलोनी में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई. वहीं दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलते ही 18 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक आग पर काबू भी पा लिया गया है. प्राथमिक सूचना के अनुसार करीब 50 पक्का झुग्गियों में आग लग गई थी. आगे के लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है.
नुकसान का लगाया जा रहा अनुमान
इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल पाई है. वहीं आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी अनुमान नहीं लगाया जा सका है. बहरहाल कॉलोनी में आग पर काबू पाने के लिए सभी रास्तों को कुछ देर के लिए सील कर दिया गया था.