नया साल सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया गेट पर करीब करीब ढाई लाख लोगों के पहुंचने के कारण राजधानी की सड़कों पर भारी जाम लग गया है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. शायद ऐसा पहली बार नए साल के मौके पर हुआ है.
जश्न मनाने इंडिया गेट पर उमड़ी भीड़
सुबह घने कोहरे के चलते लोग परेशान हुए तो शाम होते-होते सड़कों पर लाखों लोग इंडिया गेट पहुंच गए. इस दौरान शाम को इंडिया गेट पर भीड़ बढ़कर करीब ढाई लाख तक पहुंच गई. जिस वजह से इंडिया गेट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया, ताकि और लोग इंडिया गेट तक नहीं पहुंच पाएं.
भीड़ देख ट्रैफिक पुलिस के हाथ-पांव फूलेयहां तक की आईटीओ से मंडी हाउस आने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया. इस दौरान शाम को कनॉट प्लेस, बाराखम्बा रोड, मंडी हाउस, फिरोजशाह रोड, कोपर्निकस मार्ग और भगवानदास रोड पर हजारों गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही थीं. हालांकि रात 8 बजे के बाद धीरे-धीरे लोग अपने घरों को लौटने लगे और जिस वजह से अब सड़कें खुलनी लगी हैं.
जाम की वजह से पैदल चल पड़े लोग
इससे पहले घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के बाद आखिरकार लोगों ने पैदल जाने में ही भलाई समझी और अपनी बस और ऑटो छोड़ पैदल मेट्रो स्टेशन की तरफ चल पड़े. कई ऐसे लोग थे जो कनॉट प्लेस से आईटीओ तक पैदल चल कर आए क्योंकि अगर वो गाड़ी से आते तो 2 से 3 घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहते.
NCR से भी इंडिया गेट पहुंच रहे थे सैलानी
दिल्ली के मंडी हाउस, इंडिया गेट सर्कल, कनाट प्लेस और आईटीओ से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर भारी जाम है. यही नहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर भी वाहनों का लंबा-लंबा काफिला थमा हुआ है. जिसके कारण कई घंटे से लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं.
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर बदइंतजामी के आरोप लग रहे हैं. बताते चलें कि नए साल की शुरुआत में दिल्ली में जाम लगना आम बात है, क्योंकि इस दिन लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए घर से बाहर निकलते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग इंडिया गेट पहुंचते हैं. जिसकी वजह से वहां आस-पास की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिलता है. यह सब जानते हुए भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किया.Delhi: Huge rush at India Gate on #NewYear2018. Police say almost 1 lakh visitors are present in the area. pic.twitter.com/9UuCtfgFCq
— ANI (@ANI) January 1, 2018
Delhi: Huge traffic jams at Barapulla & DND (Delhi Noida Direct Flyway), Traffic Police say they are making diversions to ease the flow the traffic. #NewYear2018 pic.twitter.com/do2IJKLxok
— ANI (@ANI) January 1, 2018
Delhi: Massive traffic jam from Ashram to Sarai Kale Khan. As per Traffic Police, traffic jams are due to assembly of people to celebrate #NewYear. pic.twitter.com/pl2WcuS1DQ
— ANI (@ANI) January 1, 2018