scorecardresearch
 

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की मुश्किलें बढ़ी, छिन सकती है सदस्यता

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को सदन में असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल के आदी पाया गया है और ऐसा खासकर वह महिला विधायकों के खिलाफ करते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ओपी शर्मा को आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अल्का लांबा पर की गई टिप्पणी के लिए विधानसभा की सदस्यता से गंवानी पड़ सकती है. विधानसभा की आचरण समिति ने उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है.

दिल्ली विधानसभा की 10 सदस्यों वाली आचरण समिति ने जांच में शर्मा को दोषी पाया है और सदन के अध्यक्ष से सिफारिश की है कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए. इसके पहले कमेटी ने बीजेपी विधायक को अपना पक्ष रखने के लिए कई मौके दिए थे, लेकिन वह खुद को सही साबित नहीं कर पाए.

अल्का लांबा ने जताया था विरोध
जांच कमेटी ने पाया कि ओपी शर्मा सदन में असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल के आदी हैं और ऐसा खासकर वह महिला विधायकों के खिलाफ करते हैं. बीजेपी विधायक पर अल्का लांबा के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगा है, जिसके खिलाफ AAP विधायक ने पिछले विधानसभा सत्र में विरोध भी जताया था.

Advertisement

माना जा रहा है कि कमेटी की सिफारिशों के आधार पर यदि विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई की तो ओपी शर्मा सदन की सदस्यता खो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement