राजधानी दिल्ली से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर भी दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी के ब्लॉक-13 की है. जानकारी के मुताबिक, मृतका और आरोपी की शादी 16 साल पहले हुई थी. पति-पत्नी दोनों नेपाल के रहने वाले थे. उनके दो बच्चे भी हैं. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. घटना वाले दिन पति शराब पीकर घर आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा.
ये भी पढ़ें- लेदर की बेल्ट से घोंट दिया था पति का गला, हत्या की दोषी पत्नी को मिली उम्रकैद की सजा
हत्या कर आरोपी 20 मिनट तक कमरे में ही बैठा रहा
इसके बाद पति दोनों बच्चों को कमरे से बाहर कर दिया. फिर आरोपी पति ने एक के बाद एक चाकू से गर्दन पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी. गर्दन पर चाकू से वार करने के बाद आरोपी 20 मिनट तक अंदर ही बैठा रहा. उधर, बाहर खड़ी लड़की दरवाजा खटखटाती रही, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद जब दरवाजा खुला, तो महिला को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.