दिल्ली के पास गुड़गांव के पॉश इलाके के सेक्टर-48 में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. सेक्टर-48 में बने पार्श्वनाथ ग्रीनविले अपार्टमेंट में रविवार सुबह फ्लैट नंबर सी-9 में एक पति ने अपनी पत्नी से हुई बहस के बाद उसकी हत्या कर दी और बाद में फिर खुद ही पुलिस को फोन करके हत्या के बारे में बताया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
गुड़गांव के सेक्टर-48 में गुड़गांव पुलिस कंट्रोल रूम को फोन गया कि एक पति ने खुद अपनी ही पत्नी की 10 से 12 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है. गुड़गांव पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी पति रजनीश ने बताया कि उसकी पत्नी श्वेता का पिछले दो साल से किसी व्यक्ति के साथ संबंध हैं, जिसके चलते दोनों में आए दिन झगड़ा होता था. रविवार सुबह झगड़ा इतना बढ़ गया कि रजनीश ने किचन से चाकू उठाकर उससे श्वेता की हत्या कर दी.
गुड़गांव पुलिस की मानें तो रजनीश ने अपनी पत्नी के शरीर पर कई बार चाकुओं से वार किए. रजनीश और श्वेता की शादी 8 साल पहले हुई थी. दोनों एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए मिले थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी रजनीश गुड़गांव की एक एमएनसी कंसलटेंट कम्पनी में बतौर वाईस प्रेसिंडेंट काम करता है. मृतक श्वेता गुड़गांव के डीएलएफ इलाके में डे केयर चलाती थी.
रजनीश के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बच्चा उनकी बहन के पास रहता है. रजनीश बिहार का रहने वाला है और श्वेता हिमाचल की. पुलिस ने श्वेता के परिजन को सूचना दे दी है और आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस घटना से एक बार फिर पति-पत्नी के बीच विश्वास के रिश्ते को दागदार कर दिया है.