दिल्ली में गुरुवार को सरेआम एक शख्स ने अपनी पत्नी को मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. घटना नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर की है.
पुलिस के मुताबिक, इन दोनों की 6 साल पहले शादी हुई थी. काफी वक्त से दोनों के बीच मतभेद चल रहे थे. इसी की वजह से दोनों कुछ महीनों से अलग रह रहे थे. मोहम्मद रईस नाम के शख्स ने मिट्टी का तेल अपनी पत्नी रूबीना पर छिड़ककर आग लगा दी. दोनों लोनी के पास समस्या सुलझाने के लिए मिले थे.
रईस रूबीना को आग लगाकर मौके से फरार हो गया. रूबीना का शरीर करीब 70 से 75 फीसदी जल चुका है. डॉक्टरों ने बताया कि रूबीना की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, केस दर्ज कर रईस की गिरफ्तारी के लिए टीम नियुक्त कर दी गई है.