बीते कुछ दिनों से दो वीडियो (Video) सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. पहला वीडियो होली के दिन का है, जिसमें पीयूष नाम का युवक स्कूटी चला रहा है और पीछे बैठी लड़की स्कूटी से गिरती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस ने स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान काट दिया. इसी के साथ पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि जो स्कूटी रील में दिखाई दे रही है, वो विनीता नाम की लड़की की है.
दूसरा वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो (delhi metro) का है. इस वीडियो में दो लड़कियां प्रीति और विनीता एक गाने पर एक्टिंग कर रही हैं. इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि लड़कियां अश्लीलता फैला रही हैं.
आजतक ने प्रीति, पीयूष और विनीता से बातचीत की. इस दौरान तीनों ने कहा कि वे गरीब हैं. अभी सोशल मीडिया से उन्हें कमाई नहीं हुई है. इसी के साथ विनीता और प्रीति ने कहा कि अगर मेरे वीडियो में किसी को अश्लीलता लगी तो माफी मांगते हैं. इससे पहले हमने ऐसा वीडियो कभी नहीं बनाया. होली की खुशी में हम दोनों ने वीडियो बना लिया.
यह भी पढ़ें: रील वाले दूल्हे ने सुनाई Success Story, बताया हर महीने कितनी होती है कमाई
विनीता और पीयूष अपनी फैमिली के साथ नोएडा में रहते हैं. वहीं प्रीति उत्तराखंड की रहने वाली है. प्रीति यहां सिर्फ रील बनाने के शौक के चलते रहने आई है.
प्रीति ने बताई वीडियो बनाने की पूरी कहानी
उत्तराखंड की प्रीति रील बनाने के लिए नोएडा में रहने लगी. प्रीति ने कहा कि मेरे माता-पिता गरीब हैं. मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं. घर में छोटे भाई हैं. खर्च मुश्किल से चलता है. हमने हरियाणा में रील बनाना शुरू किया था.
इसके बाद हम यहां आ गए. पिछले दो साल से रील बना रही हूं. मेरे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट हैं. मेरे एक इंस्टाग्राम पर 40 हजार फॉलोअर हैं और दूसरे पर तीन लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूबर पर भी दो आई हैं, एक पर एक लाख सब्सक्राइबर हैं और दूसरे पर साढ़े आठ लाख सब्सक्राइबर हैं. मेरे वीडियोज को पब्लिक का बहुत प्यार मिला है. यूट्यूब पर 100-100 मिलियन व्यूज आए हैं.
पहले हरियाणा में रहती थी तो वहां अकेले ही वीडियो बनाती थी. इसके बाद डेढ़ साल से यहां रह रही हूं. मुझे यहां कुछ दोस्त चाहिए थे. इसी को लेकर हम ग्रुप में दोस्तों से जुड़े और साथ में वीडियो बनाना शुरू कर दिया. मैं पीयूष के साथ बीते आठ महीने से वीडियो बना रही हूं. मेरे सीढ़ियों से गिरने के वीडियो काफी वायरल हुए. इसी कंटेंट से मेरी पहचान बनी.