आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने बीजेपी एमएलए ओम प्रकाश शर्मा के खिलाफ सोमवार को दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की. विश्वासनगर के विधायक शर्मा ने लांबा पर एक विवादित बयान दिया था.
शर्मा ने कहा, 'हम नारी शक्ति का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन बड़े दुख की बात है कि एक विधायक ड्रग लेने के बाद गुंडों के साथ हमला करती है. मैं केजरीवाल के गुडों और उनकी गुंडी विधायक को कहना चाहता हूं कि जो भी यहां आएंगे, स्ट्रेचर पर जाएंगे.' अलका पर हमला करने वाला युवक शर्मा की मिठाई की दुकान के बाहर से ही पकड़ा गया था.
आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर हमले के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अलका लांबा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमले के बाद वह एक AAP कार्यकर्ता के साथ दुकान में गई थीं और हमलावर को बाहर निकालने के लिए कहा था. उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप से इनकार कर दिया.
I've seen the footage too, as you can see I was attacked in presence of police, no action taken by them: Alka Lamba pic.twitter.com/8owXo7oTP7
— ANI (@ANI_news) August 10, 2015
I have just entered the shop with one of AAP volunteers post attack and asked attacker be brought out, we haven't vandalized shop:Alka Lamba
— ANI (@ANI_news) August 10, 2015
दुकान मालिक ने CCTV फुटेज जारी किया था जिसमें अलका लांबा और उनके समर्थकों पर दुकान में तोड़फोड़ का आरोप लगाया था. दुकान मालिक ने पुलिस को CCTV फुटेज सौंपा है और शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के होने या फिर ना होने से क्या कोई फर्क पड़ता है ???
@DCP_North_Delhi @delhipolice2 @mukteshchander pic.twitter.com/qGMRviCyeJ
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015
मुझ कल वापस इन्ही लोगों के लिये वहाँ लौटना होगा,जिन्हें आज विश्वास दिला कर आई हूँ की इनकी जिंदगी में बदलाव लायेगें.. pic.twitter.com/Lq6p9wxlTA
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015
'मशीन पर हमला गैरकानूनी और महिला पर हमला कानूनी?'BJPनेता की"मोटा माल"गिनने वाली मशीन पर अलका ने अपने ऊपर हमला होने के बाद हमला किया,बेचारी मशीन को नुक्सान पहुँचा,अलका हमले के बाद भी बच गई..
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015
अलका ने आरोप लगाया कि भाजपाइयों और दिल्ली पुलिस ने हमले का CCTV रिकॉर्ड नहीं निकलवाया, लेकिन हमले के बाद दुकान में कथित तोड़फोड़ का फुटेज जरूर निकलवा लिया. अलका ने ऐलान किया कि वह सोमवार को यमुना बाजार, कश्मीरी गेट में एक बार फिर नशाखोरी के खिलाफ अपने अभियान पर निकलेंगी.
हो दम जो रोक सको तो रोको..
"नशे के खिलाफ"कल अभियान जहाँ अधूरा छूटा था आज वहीँ से 11बजे अभियान को आगे बड़ाऊँगी.. यमुना बाजार,कश्मीरी गेट..
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015
CCTV से सब कुछ साफ हो गया है: BJP विधायक ओपी शर्मा9 अगस्त क्रांति दिवस .. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है... pic.twitter.com/b4UT64VgB1
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015
अलका रविवार सुबह पांच बजे हनुमान मंदिर के बाहर नशाखोर लोगों से मिलने गई थीं और इसकी जानकारी उन्होंने
खुद ट्वीट करके दी थी.
नेता आशुतोष ने दावा किया, 'अलका लांबा पर हमला करने वाला आदमी स्थानीय मिठाई की दुकाान से पकड़ा गया. यह मिठाई की दुकान विश्वास नगर के बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की है.'सुप्रभात .. 9 अगस्त क्रांति दिवस के शहीदों को श्रधांजलि। "नशा मुक्त भारत" की और बढ़ते हमारे कदम प्रातः5 बजे से यमुना बाजार , कश्मीरी गेट।
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 8, 2015
खुद पर हुए हमले की जानकारी भी खुद अलका लांबा ने ट्वीट करके दी. पिछले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में अलका लांबा पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पत्थर और अंडे फेंके थे. नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम ... मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी..
अगस्त क्रांति दिवस..
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015