scorecardresearch
 

दीपक भारद्वाज मर्डर से कोई लेना-देना नहीं: आनंद महाराज

दिल्ली के अरबपति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड में नाम आने के बाद स्वामी आनंद महाराज ने आज तक पर सफाई दी है. आनंद महाराज ने दावा किया है कि उनका बीएसपीए नेता की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
X

दिल्ली के अरबपति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड में नाम आने के बाद स्वामी आनंद महाराज ने आज तक पर सफाई दी है. आनंद महाराज ने दावा किया है कि उनका बीएसपी नेता की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि सोमवार को गिरफ्तार किए गए शूटर पुरुषोत्तम ने पुलिस को बताया है कि दीपक भारद्वाज की हत्या के लिए दो करोड़ की सुपारी दी गई थी. पुरुषोत्तम ने किसी गुरु स्वामी का नाम लिया.

आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आनंद महाराज ने कहा कि उनका नाम गुरु स्वामी नहीं है और वह हरियाणा नहीं, यूपी के हैं. हालांकि उन्होंने यह माना कि वह दीपक भारद्वाज को साल 2007 से जानते थे.

दरअसल शूटर पुरुषोत्तम के दावों से उलट उसके गांव में कोई भी गुरु स्वामी नाम का आदमी नहीं रहता है और स्वामी आनंद महाराज की बीएसपी नेता से पुरानी जान-पहचान रही है. ऐसे में शक की सुई स्वामी आनंद महाराज की ओर इशारा कर रही है. वहीं घटना वाले दिन गोलीबारी के चंद घंटों के अंदर स्वामी, दीपक भारद्वाज के फार्म हाउस पर पहुंचे थे.

Advertisement

आज तक से बातचीत के दौरान आनंद महाराज ने कहा कि मैं दीपक भारद्वाज का गुरु था और उनसे मेरे अच्छे संबंध रहे हैं. हालांकि इस बात से साफ इनकार कर दिया कि उनकी दीपक के परिवार वाले से जान-पहचान थी.

उन्होंने कहा, 'दीपक की हत्या पर मुझे दुख है. मुझे यह नहीं पता कि मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है?.'

आज तक से उन्होंने कहा, 'मेरी जान-पहचान दीपक भारद्वाज के परिवारवालों से नहीं है. यहां तक कि मुझे किसी तीसरे व्यक्ति से यह पता चला कि दीपक भारद्वाज और उनकी पत्नी के बीच दूरियां थीं.'

आनंद महाराज ने यह बताया कि बीएसपी नेता ने उन्‍हें कभी भी किसी से दुश्मनी के बारे में नहीं बताया. हालांकि मुझे लगता है कि उनकी हत्या व्यवसायिक या किसी अन्य कारणों से हुई होगी.

Advertisement
Advertisement