scorecardresearch
 

UBER कैब ड्राइवर बचाव में बोला- 'रेप करने वाले ड्राइवर से अच्छा हूं, महिलाओं की इज्जत करता हूं'

उबर टैक्सी का ड्राइवर विनोद पीड़ित महिला को जब सुभाष नगर से गुड़गांव ले जा रहा था तो उसने कहा, 'मैं महिलाओं की बहुत इज्जत करता हूं, वैसा नहीं हूं, जिसने महिला के साथ रेप किया और अब जेल में है.' आरोप है कि इसके बाद उसने महिला के हाथ को चूमा और थोड़ी देर बाद फिर उसने महिला को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की.

Advertisement
X

उबर टैक्सी का ड्राइवर विनोद पीड़ित महिला को जब सुभाष नगर से गुड़गांव ले जा रहा था तो उसने कहा, 'मैं महिलाओं की बहुत इज्जत करता हूं, वैसा नहीं हूं, जिसने महिला के साथ रेप किया और अब जेल में है.' आरोप है कि इसके बाद उसने महिला के हाथ को चूमा और थोड़ी देर बाद फिर उसने महिला को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की.

Advertisement

21 साल की पीड़िता एनसीआर में एक डांस अकादमी में डांसर है. उसने उस दिन अपने फोन के एप से उबर कैब बुक की थी. उसे कैब स्विफ्ट डिजायरसुभाष नगर के पैसिफिक मॉल से रात साढ़े नौ बजे डांस क्लास खत्म होने के बाद लेने पहुंची, जिसके बाद उसे गुड़गांव के सनसिटी टाउनशिप में जाना था.

पीड़िता की मां ने बताया, 'दिल्ली कैंट इलाके से जब कार गुजरने लगी तो मेरी बेटी को थोड़ी उलझन हुई. उसने आगे बैठने का फैसला किया, जिससे किसी आपात स्थिति में वह हैंड ब्रेक लगाकर गाड़ी से निकल सके. उसने ड्राइवर को गाड़ी रोकने कहा और आगे की सीट में आकर बैठ गई. इसके बाद वो थोड़ी बहुत बातचीत करने लगे.'

पीड़िता की मां ने कहा, 'डाइवर ने बातचीत के दौरान मेरी बेटी को बताया कि उसकी भी एक बेटी है और वो उसे डॉक्टर या नर्स बनाना चाहता है.' इसके बाद उसने कहा, 'वो जिसने रेप किया था, उसने गलत काम किया. वो गलत आदमी था. उसे वैसा नहीं करना चाहिए था. मैं औरतों की बहुत इज्जत करता हूं.'

Advertisement

पीड़िता के भाई ने बताया, 'मेरी बेटी की उलझन तब बढ़ गई, जब ड्राइवर ने कई बार उससे कहा कि 'आप बहुत अच्छे लग रहे हो' और बार-बार ये बोलता रहा. इसके बाद से मेरी बहन उसे नजरअंदाज करती रही.'

भाई ने बताया कि जैसे ही वो सनसिटी टाउनशिप प‍हुंचे, मेरी बहन गाड़ी से उतरने लगी. ड्राइवर विनोद ने गाड़ी का दरवाजा खोला और बैग उतारने में उसकी मदद करने लगा. उन्होंने बताया, 'उसने मेरी बहन के हाथ को लिया और उसे चूम लिया. इसके बाद वह उसे जबरदस्ती उसे खींचने लगा. मेरी बहन ने तेजी से बैग खींचा और जल्दी-जल्दी अपार्टमेंट की ओर बढ़ने लगी, जहां उसके दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे.'

पीड़िता के परिजन के मुताबिक, उसे उबर एप में हेल्पलाइन नंबर नहीं मिला. उसने अपनी शिकायत फीडबैक सेक्शन में दर्ज कर दी. इसके बाद एक उबर कैब से एक महिला ने उसे 15 मिनट बाद फोन किया. इसके बाद उबर की ओर से एक संदेश आया कि 'इस असुविधा के लिए खेद है. हमारी टीम विनोद से संपर्क कर रही है.'

पीड़िता के भाई ने बताया कि इसके बाद ड्राइवर विनोद ने रविवार रात साढ़े नौ बजे उसे फोन किया और कहा कि उसकी शिकायत की वजह से उसकी नौकरी चली गई. उसने दोबारा भी फोन किया, लेकिन महिला ने फोन नहीं उठाया. वहीं, उबर कैब का दावा है कि उन्होंने महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की. यही नहीं, उन्होंने महिला की पुलिस में शिकायत से पहले ही गुड़गांव पुलिस को घटना के बारे में बता दिया था.

Advertisement
Advertisement