scorecardresearch
 

पीएम उम्‍मीदवार बनने से अरविंद केजरीवाल का इनकार, कहा- नहीं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात की सभी लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के साथ-साथ हरियाणा की भी सभी सीटों से आप अपने प्रत्‍याशी खड़ा करेगी.

Advertisement
X
मोदी की राह में रोड़ा बन सकती है केजरीवाल की पार्टी
मोदी की राह में रोड़ा बन सकती है केजरीवाल की पार्टी

आम आदमी पार्टी नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात की सभी लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के साथ-साथ हरियाणा की भी सभी सीटों से आप अपने प्रत्‍याशी खड़ा करेगी.

Advertisement

शनिवार को हुई आप की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं में काफी हद तक इस पर राय बन चुकी है. पार्टी देश की करीब 300 लोकसभा सीटों से अपने प्रत्‍याशी लड़ाएगी.

उधर,दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वे अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की ओर से पीएम दावेदार नहीं बनने जा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में खुद नहीं खड़े हो रहे हैं, इसलिए पीएम बनने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्‍होंने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में अपनी 'आम आदमी पार्टी' के प्रचार अभियान में शामिल होंगे.

पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि केजरीवाल लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से पीएम उम्‍मीदवार हो सकते हैं. अटकलों को तब और बल मिला, जब पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए संकेत दिए कि केजरीवाल पार्टी की ओर से पीएम दावेदार हो सकते हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि उनका सपना है कि केजरीवाल पीएम बनें.

Advertisement

योगेंद्र यादव ने कहा था, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का माहौल बना हुआ है. देश के पास और बेहतर विकल्प होने चाहिए. हम विकल्प देने की कोशिश करेंगे.'

अरविंद केजरीवाल से जब योगेंद्र यादव के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि यह उनके (केजरीवाल) प्रति योगेंद्र यादव का प्‍यार दर्शाता है.

वैसे आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से कमर कस रही है. AAP लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट 10-15 दिनों में जारी कर देगी. शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिल्ली में पार्टी नेता संजय सिंह ने इस बारे में जानकारी दी.

संजय सिंह ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली बैठक में राज्यों के प्रतिनिधि भी आए हुए हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारी की राज्यवार चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में बड़े नेताओं के नाम ही शामिल होंगे. यानी फिलहाल इस सूची की तैयारी के लिए पार्टी को कोई खास छंटनी नहीं करनी पड़ेगी.

लोकसभा उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर योगेंद्र यादव ने कहा कि अभी कुमार विश्वास के अमेठी से चुनाव लड़ने पर औपचारिक फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पार्टी की बैठक में दिल्ली चुनाव नतीजों की समीक्षा की जाएगी और लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement