अरविंद केजरीवाल के साथ अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से दोनों छुट्टी मिलते ही अपने-अपने घर को चले गए हैं. लेकिन केजरीवाल और गोपाल राय अभी भी LG हाउस में डटे हुए हैं.
इस बीच IAS एसोसिएशन से केजरीवाल अपील पर आज एक फिर नरमी का संकेत दिया है. एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि अब वो केजरीवाल सरकार की ओर से अधिकारिक न्योते के इंतजार में है.
IAS एसोसिएशन की ओर से ट्वीट में कहा, 'माननीय मुख्यमंत्री की आश्वासन के बाद अब हम सचिवालय में उनके साथ औपचारिक बातचीत के लिए न्योते के इंतजार में है. हम फिर दोहरा रहे हैं कि हमारे अधिकारी आज भी काम पर हैं.'
#DelhiAtWork #NoToStrike In the context of Honble CM's assurance, we await formal communication for a meeting with him in the Delhi Secretariat. We reiterate that we continue to be at work.
— IAS AGMUT Association (@IAS_Agmut) June 19, 2018
केजरीवाल ने की थी अपील
बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि आईएएस अफसर हमारे परिवार का हिस्सा हैं. उन्हें सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार का विरोध आईएएस अफसर बंद कर दें. मुख्यमंत्री की ओर से अफसरों की सुरक्षा का भरोसा जताए जाने के बाद आईएएस एसोसिएशन ने भी नरमी दिखाई थी.
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर कहा था कि अगर IAS अफसर बातचीत को तैयार हैं तो उपराज्यपाल अनिल बैजल को सरकार-अफसरों की बात कराने में भूमिका निभानी चाहिए. बताया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार के कुछ मंत्री भी अफसरों और सरकार के भी मध्यस्थता की भूमिका अदा कर सकते हैं. हालांकि अभी तक ये सब सिर्फ ट्विटर पर ही हो रहा है, देखना होगा कि असल में बातचीत कब शुरू होती है.