डीडीसीए कथित घोटाला मामले में जहां बीजेपी संसद के अंदर वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ चट्टान की तरह खड़ी है, वहीं सदन के बाहर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनका बचाव किया है. शाह ने वित्त मंत्री की छवि को बेदाग बताते हुए कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी जेटली की छवि को धूमिल करना चाहती है, लेकिन यह एक दिवास्वप्न है.
अमित शाह ने कहा, 'अरुण जी ने अपना सार्वजनिक जीवन जिन उच्च सिद्धांतों के साथ जिया है, उसे पूरा देश जानता है. अगर आम आदमी पार्टी को यह लगता है कि इससे अरुण जी की छवि धूमिल होगी तो वो दिवास्वप्न में है.'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वित्त मंत्री के खिलाफ 'आप' ने जो भी आरोप लगाए हैं सभी बेबुनियाद हैं और पूरी बीजेपी एकमुश्त होकर उनके साथ खड़ी है. अमित शाह ने कहा कि ऐसा करने से आम आदमी पार्टी का ही नुकसान होने वाला है.
जांच कमीशन पर उठाए सवाल
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल की सरकार की ओर से डीडीसीए मामले में गठित जांच कमीशन की वैधता पर भी सवाल खड़े किए हैं. शाह ने कहा, 'यह
पूरी तरह से कानूनी मामला है. ऐसे में कमीशन गठन किसी आधार पर किया गया है.' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी विवाद खड़ा कर
दूसरे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है.
जेठमलानी लड़ेंगे केजरीवाल का केस
दूसरी ओर, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी मानहानि मामले में कोर्ट में अरविंद केजरीवाल का बचाव करेंगे. उन्होंने इस बाबत पुष्टि करते हुए बताया कि
वह अरुण जेटली की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि केस में केजरीवाल का बचाव करेंगे. जेठमलानी ने कहा कि वह पटियाला हाउस
कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका देकर मानहानि मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर करने की मांग करेंगे.