दिल्ली विधानसभा में सोमवार को भी शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में हुए टैंकर घोटाले का मुद्दा छाया रहा. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की ओर से कहा कि अगर उन्होंने दो महीने के अंदर उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे.
बीजेपी एमएलए विजेंद्र गुप्ता का किया जिक्र
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित पर पानी टैंकरों की खरीद-फरोख्त में 400 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगा है. सदन में केजरीवाल ने कहा, 'मैं बीजेपी एमएलए विजेंद्र गुप्ता की तरफ से सदन को भरोसा दिलाता हूं कि अगले दो महीने में केंद्रीय जांच कराकर शीला दीक्षित को जेल जरूर भेजा जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लूंगा.'
पीएम मोदी कराएं जांच
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमने रिपोर्ट दे दी है. अब पीएम मोदी जांच कराएं कि शीला दीक्षित ने घोटाला किया है या नहीं. आरोप साबित होने पर उन्हें जेल में डालें, नहीं तो केंद्र सरकार हमें एसीबी दे. हम 24 घंटे में शीला दीक्षित को जेल भेज देंगे.
'साबित करो प्रीमियम बस सर्विस स्कीम में हुआ भ्रष्टाचार'
प्रीमियम बस सर्विस स्कीम पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा, 'अगर कोई इस स्कीम में एक रुपये का भी घोटाला साबित कर दे, तो मैं पूरी जिंदगी तिहाड़ जेल में काटने के लिए तैयार हूं.' दिल्ली के सीएम का कहना है कि बीजेपी ने ऑड-इवन को नाकाम करने की साजिश रची. अब बीजेपी के लोग ही प्रीमियम बस सर्विस स्कीम को रोकने की साजिश रच रहे हैं.
बीजेपी एमएलए ने उठाया था टैंकर मामला
बता दें, दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सदन में टैंकर घोटाले का मामला उठा था. इस दौरान संसदीय मर्यादा ताक पर रख दी गई. बीजेपी एमएलए विजेंद्र गुप्ता ने यह मामला उठाते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. विजेंद्र गुप्ता ने बेंच पर खड़े होकर पूछा कि अब तक कोई जांच क्यों नहीं हो रही है?