दिल्ली में क्या बनेगी बीजेपी सरकार या फिर होंगे चुनाव. सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी और अरविंद केजरीवाल के ताजा इल्जामों के बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इसमें सबसे बड़ा सवाल था कि क्या एलजी के बुलावे पर बीजेपी दिल्ली में अल्पमत की सरकार बनाएगी. इस पर सतीश ने किताबी बयान दिया कि बीजेपी समय आने पर उचित निर्णय लेगी. सतीश बोले कि बीजेपी सरकार बनाती है या नहीं, यह पार्टी का विशेषाधिकार है. उन्होंने यह भी कहा कि जब एलजी की तरफ से बुलावा आएगा, तब पार्टी अपनी रणनीति का खुलासा करेगी.
बिहारी वोटरों को लुभाने को खेला छठ कार्ड
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियों का भी संकेत दिया. पार्टी ने छठ के मौके पर दिल्ली में छुट्टी का ऐलान किए जाने की बात करते हुए पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की. इसके लिए मंच पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में छठ मइया का भजन भी गा दिया.
केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजेगी BJP
भजन के बाद बारी थी भंजन की. सतीश ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. उपाध्याय बोले कि ट्वीट की राजनीति करने वाले बेजा आरोप लगाते हैं. मगर उनके पास अपने आरोपों को मजबूती देने के लिए एक भी प्रमाण नहीं होता. उपाध्याय ने कहा कि पार्टी केजरीवाल के आरोपों को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा जाएगा. बीजेपी के सूबे में मुखिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ रहा है. विधायक पार्टी आलाकमान पर गलत लोगों को एंट्री देने का इल्जाम लगा रहे हैं. इन अंदरूनी बगावत से बचने के लिए केजरीवाल यह पॉलिटिकल स्टंट दिखा रहे हैं.
त्रिलोकपुरी में हुई सांप्रदायिक घटना के बाद अपने पूर्व विधायक पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए उपाध्याय बोले, इस मसले पर राजनीतिक दलों को संयम बरतना चाहिए. उनके मुताबिक, जो चाहे बीजेपी नेता के कॉल रिकॉर्ड चेक कर सकता है. जांच सकता है कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को कितने फोन किए. बीजेपी अध्यक्ष ने दंगों पर त्वरित कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की.