scorecardresearch
 

शादी संदिग्ध है तो दहेज प्रताड़ना के लिए गिरफ्तारी नहीं

दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि यदि कोई शादी संदिग्ध है तो किसी व्यक्ति को दहेज प्रताड़ना के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता. अदालत ने जीवनसंगिनी के साथ निर्ममता बरतने के आरोप का सामना कर रहे एक व्यक्ति को बरी करते हुए यह टिप्पणी की. इस महिला की रहस्‍यमय परिस्थितियों में झुलसने के बाद मौत हो गई थी.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि यदि कोई शादी संदिग्ध है तो किसी व्यक्ति को दहेज प्रताड़ना के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता. अदालत ने जीवनसंगिनी के साथ निर्ममता बरतने के आरोप का सामना कर रहे एक व्यक्ति को बरी करते हुए यह टिप्पणी की. इस महिला की रहस्‍यमय परिस्थितियों में झुलसने के बाद मौत हो गई थी.

Advertisement

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान ने कहा कि महिला को उसके पहले पति ने छोड़ दिया था और यह स्पष्ट नहीं है कि उसने उससे तलाक लिया था या नहीं और कानूनन अलग हुए बगैर वह आरोपी से शादी नहीं कर सकती थी. अदालत ने कहा कि सबूत से यह जाहिर नहीं होता है कि आरोपी और महिला की वैध शादी हुई थी. महिला के माता पिता ने दिल्ली निवासी राजबीर के खिलाफ दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया और उसके साथ निर्मम बर्ताव किया.

अदालत ने राजबीर को संदेह का लाभ दिया और उसे आईपीसी की धारा 498ए (पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा महिला से निर्ममता बरतना) से बरी कर दिया. अदालत ने कहा कि इस प्रावधान को लगाने के लिए जरूरी है कि पति या उसके रिश्तेदार निर्ममता बरते. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस मामले में पीड़िता और आरोपी के बीच शादी खुद ही संदेहास्पद है, इसलिए आरोपी को पीड़िता का पति नहीं कहा जा सकता.

Advertisement

अदालत ने कहा कि अलग हो चुके दंपति के पास दोबारा शादी का अधिकार नहीं है क्योंकि पहली शादी खत्म नहीं हुई है. गौरतलब है कि पीड़िता के पिता ने राजबीर के खिलाफ श्रीनिवासपुरी पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
Advertisement