scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- केंद्र का साथ मिले तो यमुना को 2 साल में लंदन की टेम्स नदी की तरह बना देंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पर्यावरण विभाग ने दिल्ली में एक साल में 10 लाख पौधे लगाने का  लक्ष्य तय किया है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा कि अगर हमें केंद्र का साथ मिल जाए तो यमुना को लंदन की टेम्स नदी की तरह 2-3 साल में साफ करके दिखा देंगे. उन्होंने कहा कि यमुना प्रदूष‍ित हो चुकी है और ये नदी तब तक साफ नहीं होगी, जब तक केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर साथ काम नहीं करते.

जानिए केजरीवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर और क्या-क्या कहा...
-विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को बधाई.
-पर्यावरण विभाग ने 1 साल में 10 लाख पौधे लगाने का टारगेट बनाया है.
-विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की क्या जरूरत है, जब चारों तरफ कंक्रीट के जंगल हैं?
-जल संचय को लेकर दिल्ली सरकार काम कर रही है.
-हम हरियाणा और दूसरे राज्य से पानी लेते हैं लेकिन अब दिल्ली को खुद संचय करना पड़ेगा.
-फाइलों में यमुना को साफ करने के कई प्लान बने पड़े हैं, लेकिन हर काम में टांग अड़ाई जा रही है. निवेदन है कि रोड़ा न अटकाएं.
-जितना पैसा MCD को देते हैं वो चोरी कर लेते हैं, बीजेपी ने MCD को चूस लिया है.
-बिजली के रेट कम कर दिए. बीजेपी और कांग्रेस ये नहीं कर पाए. ये लोग कंपनी से मिले हुए थे.
-MCD में जैसे ही AAP की सरकार बनेगी दिल्ली में सफाई अभियान शुरू होगा.
-दिल्ली में लोग आते हैं तो शर्म आती है कि कितनी गंदगी है. लेकिन लंदन जाकर देखो.
-जहां ऑड-इवन हुआ, वहां न सिर्फ इसे जनता ने पसंद किया, बल्कि दिल्लीवालों ने इसे अपनाया भी.

Advertisement
Advertisement