सरकार के आला नेता अक्सर यह कहते मिल जाएगें कि रोड बनाएगें, दिल्ली चमकाएगें, विकास करेगें, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है. दिल्ली की एक ऐसी सड़क को बनवाने के दावे तो बहुत किए पर हुआ कुछ नहीं. कालिंदी की टूटी सड़क को लेकर नेता जी का जवाब है कि रोड खराब है तो रास्ता बदल लें.
दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाली कालिंदी कुंज की सड़क पूरी तरह से टूटी है. यह सड़क सरिता विहार से कालिंदी कुंज को जोड़ती है. इस सड़क में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं, लेकिन सरकार इस सड़क पर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है. परिवहन विभाग का भी इस सड़क को लेकर बहुत ठंडा रवैया है. सड़क पूरी तरह से टूटी-फूटी है और आय दिन यहां दुघर्टनाएं भी होती रहती हैं.
दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री राज कुमार चौहान ने हाल ही में अपने इलाके में एक नई एलिवेटेड सड़क का शिलान्यास किया, लेकिन जब उनसे कालिंदी की टूटी सड़क के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि अगर रोड खराब है तो आप अपना रास्ता बदल लीजिए.