scorecardresearch
 

बोले 'बागी' बिन्नी- अगर जनता की भलाई सोचना अनुशासनहीनता है तो 100 बार ऐसा करूंगा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तानाशाह कहने के बाद विनोद कुमार बिन्नी ने कहा है कि पार्टी अपने मुद्दों से भटक चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये अनुशासनहीनता है तो मैं 100 बार ऐसी हरकत करूंगा.

Advertisement
X
विनोद कुमार बिन्नी
विनोद कुमार बिन्नी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तानाशाह कहने के बाद विनोद कुमार बिन्नी ने कहा है कि पार्टी अपने मुद्दों से भटक चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये अनुशासनहीनता है तो मैं 100 बार ऐसी हरकत करूंगा. गौरतलब है कि बिन्‍नी के बगावती तेवर के बाद आम आदमी पार्टी ने बिन्‍नी के खिलाफ अनुशासनात्‍क कार्रवाई करने का मन बनाया है.

Advertisement

बिन्नी ने पार्टी के इस कदम के जवाब में कहा, 'मैं किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं था मैं पार्टी के मुद्दों के साथ था. पार्टी ने मुद्दे नहीं पूरे किए. 15 दिन में लोकपाल बिल लाने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पानी और बिजली के लिए आंदोलन करने वाले लोग आज ठोकर खा रहे हैं. उनके बिल माफ नहीं किए गए अभी तक. अगर 10 दिनों में बिल माफ नहीं हुए और अन्ना जी का जनलोकपाल बिल नहीं लाया गया तो मैं आंदोलन करूंगा.'

AAP के बैनर तले करूंगा आंदोलन
बिन्नी ने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी के बैनर के तले ही आंदोलन करूंगा. मुझे पीएम या मंत्री बनने से प्रेम नहीं है, मुझे जनता के मुद्दों से प्यार है. अगर जनता की भलाई की बात करना अनुशासनहीनता है तो मैं 100 बार ऐसा करूंगा. मेरे किसी भी आरोप का जवाब नहीं दिया गया.'

Advertisement

सोच-समझकर वादे करें पार्टियां: किरण बेदी
वहीं अन्ना टीम की सदस्‍य किरण बेदी ने कहा, 'अब वो समय नहीं रहा कि आप वादा करके भूल जाएं. जनता की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं. अपनी सुविधाओं और प्रशासन के लिए जनता वोट करती है. पार्टियों को सोच-समझकर वादा करना चाहिए. समयसीमा देते समय भी कुछ अतिरिक्त समय लेना चाहिए. जैसे अगर किसी काम के लिए 1 महीना लगे तो डेढ़ महीने बोलना चाहिए, जिससे काम समय से पहले हो जाए और एक दिन की भी देरी न हो.'

इससे पहले योगेंद्र यादव ने AAP की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिन्नी के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और साथ ही कहा कि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता का मामला बनता है. साथ ही उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement