scorecardresearch
 

'कबायलियों को उस दिन पाकिस्तान में वापस खदेड़ देते तो PoK नहीं बनता', 'हल्ला बोल' में बोले बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक

आजतक के खास शो हल्ला बोल में बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पीओके हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है या पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है, पीओके को हम जिस नजरिए से देखते हैं, मुझे लगाता है कि ये भारत की ऐतिहासिक भूल थी. आज पीओके की वर्तमान स्थिति ये है कि वहां का रहने वाले नागरिक वो भारत में आना चाहते हैं.

Advertisement
X
BJP प्रवक्ता अजय आलोक.
BJP प्रवक्ता अजय आलोक.

आजतक के खास शो हल्ला बोल में बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. शो में उनसे पूछा गया कि  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बीजेपी की सरकार बनते ही पीओके भारत का होगा, ये कैसे संभव हैं और अभी देश में बीजेपी की ही सरकार है. ये अभी संभव क्यों नहीं

Advertisement

इसका जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि देखिए, पीओके हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है या पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है, पीओके को हम जिस नजरिए से देखते हैं, मुझे लगाता है कि ये भारत की ऐतिहासिक भूल थी. ऐतिहासिक गलती थी कि पीओके नाम का शब्द हम सुन पा रहे हैं. क्या हमारे पूर्वजों की भूल नहीं था, मैं नाम नहीं लूंगा. नेहरू या किसी का भी. ये हम सब जानते हैं, कबायलियों को उस दिन खदेड़ कर वापस पाकिस्तान में घुसा देते तो पीओके नहीं बनाता. इस लिए हमारी सबकी, चाहे वो देश के लोगों हों या कश्मीर के लोग हों उनका एक इमोशनल कनेक्ट है कश्मीर से. 

आप योगी आदित्यनाथ के बयान की बात कर रहे थे कि सरकार बनी तो पीओके हमारा होगा. अगर इससे पहले अमित शाह ने कह दिया था कि जान दे देंगे पीओके के लिए. वो कैसे आएंगे, वो कौन-सी स्थिति में आएगी वो राजनीतिक परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं. निश्चित तौर पर अगर जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनती है और केंद्र में हमारी सरकार है और ये परिस्थितियां और मजबूत होंगी.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज पीओके की वर्तमान स्थिति ये है कि वहां का रहने वाले नागरिक वो भारत में आना चाहते हैं. हमने पहले भी आजतक की रिपोर्ट्स में देखा है कि पीओके और बलूचिस्तान के लोग क्या कहते हैं. जिस तरह से पाकिस्तान आर्मी वहां लोगों का दमन कर रहे हैं, वहां गृहयुद्ध की स्थिति खुद बनी हुई है. वो चाहते हैं कश्मीर में मिलना और हम क्यों नहीं चाहेंगे कि पूरा कश्मीर हमारा हो जाए. ये पीओके नाम का शब्द हमारे लिए जलालत है और उसको हटाना बहुत जरूरी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement