इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स(CISF) ने एक विदेश नागरिक को हिरासत में लिया है. विदेशी नागरिक संपादित टूर गाइड के जरिए टर्मिनल-3 तक पहुंच गया था.
इस विदेशी नागरिक को सीआईएसएफ ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस ही अब आगे की कार्रवाई करेगी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने 50 किलोग्राम अफगान हेरोइन बरामद की है. बीते कुछ दिनों में पुलिस को मिली ये दूसरी बड़ी सफलता है. मंगलवार को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत में कुंडली के मरियापुरी रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा.CISF personnel of Delhi's IGI Airport intercepted a foreign national who gained access to check-in area of Terminal-3 today by showing an edited itinerary. She has been handed over to Delhi Police for further legal action, case registered.
— ANI (@ANI) July 23, 2019
इस दौरान 102 डिब्बों में किशमिश लेकर 204 पॉलीपैक कार्डबोर्ड लेयरिंग के बीच छुपाए गए थे. जिसमें लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने अफगानिस्तान के 2 नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अफगानिस्तान नागरिकों में एक कंधार और एक हेलमंद का है.