scorecardresearch
 

मेट्रो स्टेशन पर 2.22 लाख विदेशी मुद्रा वाला बैग भूला, CISF ने लौटाया

CISF ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने से पता चला कि एक यात्री ने आईजीआई मेट्रो स्टेशन पर बैग को एक्सरे मशीन (X-BIS)  के रोलर में तो डाला लेकिन खुद की चैकिंग के बाद रोलर से बैग उठाना भूल गया.

Advertisement
X
यात्री और CISF जवान
यात्री और CISF जवान

  • सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर हुआ खुलासा
  • युवक से पूछताछ के बाद CISF ने बैग लोटाया

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ना सिर्फ राजधानी दिल्ली में मेट्रो के सफ़र को सुरक्षित बनाता है बल्कि ज़रूरत पड़ने पर किसी यात्री की भूल गई अमानत को भी उस तक सुरक्षित पहुंचाता है. ऐसा ही हुआ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल, एयरपोर्ट पर जब सीआईसीएफ ने 2.22 लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा से भरे बैग को उसके हकदार तक पहुंचाया.

CISF जवान को मिला था लावारिस बैग

दरअसल, गुरुवार (21 नवंबर) को शाम साढ़े पांच बजे CISF के एक जवान ने आईजीआई मेट्रो (DAMEL) के X-BIS आउटपुट रोलर पर एक काले रंग के लावारिस बैग को देखा. आसपास के यात्रियों से पूछा गया कि बैग किसका है. किसी के भी बैग के लिए दावा ना करने पर सुरक्षा की दृष्टि से उसका मुआयना किया गया. जब ये पक्का हो गया कि बैग के अंदर कोई खतरनाक वस्तु नहीं है तो उसे खोला गया.

Advertisement

उस बैग में 11,700 सऊदी रियाल मिले. 500 रियाल के 23 और 100 रियाल के दो नोट थे. इस बैग की जानकारी CISF के वरिष्ठ अधिकारियों और स्टेशन ऑफिसर को दी गई. बैग के संबंध में एनाउंसमेंट भी कराई गई. सीसीटीवी फुटेज को खंगालने से पता चला कि एक यात्री ने आईजीआई मेट्रो स्टेशन पर बैग को एक्सरे मशीन (X-BIS) के रोलर में तो डाला लेकिन खुद की चैकिंग के बाद रोलर से बैग उठाना भूल गया.

बैग के दावेदार को लौटाया

विदेशी मुद्रा और अन्य मूल्यवान वस्तुओं वाले बैग को स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करा दिया गया. करीब 6 बजे शाम को मनीष नेगी (पुत्र डीएस नेगी, पता- मुकंद विहार, करवाई नगर, दिल्ली) नाम का एक शख्स आईजीआई मेट्रो स्टेशन पहुंचा और बैग पर अपना दावा किया. मनीष ने बताया कि वो अपना बैग मशीन में डालने के बाद उसे उठाना भूल गया और मेट्रो पर सवार हो गया.

इसके बाद मनीष को स्टेशन कंट्रोलर रूम ले जाया गया. वहां बैग के अंदर के सामान के बारे में समुचित पूछताछ के बाद उसे मनीष को सौंप दिया गया. मनीष ने विदेशी मुद्रा और अन्य मूल्यवान सामान को बैग में जस का तस पाने पर CISF का शुक्रिया जताया. साथ ही उनकी सजगता और ईमानदारी की प्रशंसा भी की.

Advertisement
Advertisement