दो सौ करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का इस पूरे प्रकरण साथ देने के मामले में आरोपी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट ने 25 मई से 27 मई तक आईफा अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने की इजाजत दी है.
कोर्ट ने जैकलीन को उनकी फिल्म की शूटिंग के लिए इटली के शहर मिलान जाने के लिए भी 28 मई से 12 जून तक की इजाजत दे दी. जैकलीन फर्नांडिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाकर आईफा अवार्ड फंक्शन के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी थी.
जैकलीन फर्नांडिस ने आईफा अवार्ड फंक्शन के लिए खाड़ी के देश अबूधाबी जाने और इसके साथ ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए इटली जाने के वास्ते कोर्ट में अर्जी लगाकर इजाजत मांगी थी.
जैकलीन फर्नांडिस का नाम महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ने के बाद इस चर्चा में आया. इसके बाद तो कई अवसरों पर दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बाद में जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरा सुकेश चंद्रशेखर गिरफ्तार हो गया. अदालत ने उसे पहले जांच एजेंसी फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें कई बड़ी और जानी मानी हस्तियां, रईस और अमीरजादे भी शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया था. इस मामले में जैकलीन से ईडी कई बार पूछताछ भी कर चुकी है. इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही का नाम भी जुड़ा है. नोरा ने जैकलीन पर जबरिया फंसाने के आरोप लगाए हैं.