scorecardresearch
 

IIMC एलुम्‍नाई मीट में लगा दिग्‍गज पत्रकारों का जमावड़ा

देश के नामी संस्‍थानों में से एक भारतीय जन संचार संस्‍थान (आईआईएमसी) में रविवार को दिग्‍गज पत्रकारों का जमावड़ा लगा. मौका था आईआईएमसी एलुम्‍नाई मीट का. आईआईएमसी एलुम्‍नाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस जमावड़े में संस्‍थान के करीब 800 पूर्व छात्र एक छत के नीचे जुटे.

Advertisement
X

देश के नामी संस्‍थानों में से एक भारतीय जन संचार संस्‍थान (आईआईएमसी) में रविवार को दिग्‍गज पत्रकारों का जमावड़ा लगा. मौका था आईआईएमसी एलुम्‍नाई मीट का. आईआईएमसी एलुम्‍नाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस जमावड़े में संस्‍थान के करीब 800 पूर्व छात्र एक छत के नीचे जुटे.

Advertisement

इस बार के एलुम्‍नाई मीट का थीम था ‘कैंपस के राइटर’. इसके तहत इंस्टिट्यूट से पढ़कर पत्रकारिता की दुनिया में नाम कमा चुकी हस्तियों को सम्मानित किया गया. ‘कैंपस के राइटर’ के तहत जिन 46 लेखकों को सम्‍मानित किया गया, उनमें वरिष्‍ठ पत्रकार मधुकर उपाध्‍याय, बीबीसी के संपादक निधीश त्‍यागी, स्टोरीटेलर नीलेश मिश्रा और प्रोफेसर वर्तिका नंदा शामिल रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत स्‍वागत गीत से हुई. इसके बाद कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. अपने बैचमैट, सीनियर्स और जूनियर्स से मिलकर पूर्व छात्र बेहद खुश हुए.

 इस संस्‍थान की एलुम्‍नाई और बॉलीवुड अभिनेत्री हसलीन कौर भी इस मी‍ट में हिस्‍सा लेने पहुंचीं. एसोसिएशन ने हसलीन के अलावा म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मिथून शर्मा को सम्‍मानित किया. एसोसिएशन ने लक्ष्‍मण राव को भी सम्‍मानित किया. राव दिल्‍ली के आईटीओ पर चाय बेचते हैं और इन्‍होंने 30 से अधिक किताबें लिखी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement