दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 पिस्तौल बरामद की है. ये लोग मध्य प्रदेश के खरगोन से हथियार दिल्ली लाते थे. इसके बाद उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देते थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर अवैध हथियार सप्लाई के कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मथुरा का रहने वाला सरफराज और शैलेंद्र के रूप में हुई है. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए अवैध हथियार खरीदने वालों से संपर्क करते थे. इसके बाद मध्य प्रदेश के खरगोन से 15 से 20 हजार में पिस्तौल खरीदकर दिल्ली में 30 से 40 हजार में बेच देते थे.
ये भी पढ़ें- 70 हजार रुपये के लिए हुआ था चाचा-भतीजे का कत्ल, दिल्ली डबल मर्डर केस में नया खुलासा
आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों तस्कर दिल्ली में किसी बड़े अपराधी को हथियार बेचने आए थे. इस दौरान ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर अवैध हथियार सप्लाई के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव की तैयारी शुरू... 18 के हो गए हैं तो 28 नवंबर तक ऐसे बन सकते हैं वोटर, पढ़ें- क्या है पूरी प्रोसेस