scorecardresearch
 

दिल्ली के गोविंदपुरी में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी की और मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 83,000 रुपये नकद और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. पूछताछ में अशोक कुमार ने खुलासा किया कि वह पहले किराने की दुकान चलाता था, लेकिन व्यापार में नुकसान होने के बाद उसने सट्टेबाजी के इस अवैध धंधे को शुरू कर दिया.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली पुलिस ने गोविंदपुरी इलाके में अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का सरगना 55 साल के अशोक कुमार उर्फ काले है, जो अपने बेटे संजू और भतीजे रोहित गुलाटी की मदद से यह सट्टेबाजी का धंधा चला रहा था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह अलग-अलग खेलों और नंबरों पर सट्टा लगवाता था. अशोक कुमार खुद ही पूरे रैकेट को संचालित करता था और किसी बिचौलिए की मदद नहीं लेता था.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी में दो स्थानों पर अवैध सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा है. इसी आधार पर पुलिस ने 4 मार्च को छापेमारी की और मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 83,000 रुपये नकद और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया.

पूछताछ में अशोक कुमार ने खुलासा किया कि वह पहले किराने की दुकान चलाता था, लेकिन व्यापार में नुकसान होने के बाद उसने सट्टेबाजी के इस अवैध धंधे को शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार पहले भी आबकारी और जुआ अधिनियम के तहत दर्ज कई मामलों में संलिप्त रह चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस अवैध रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement