scorecardresearch
 

IMA अध्यक्ष बोले- भगवान हड़ताल पर नहीं जाते, लेकिन भगवान पर हमले भी नहीं होते

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि भगवान हड़ताल पर नहीं जाते, लेकिन भगवान पर हमले भी नहीं होते हैं.

Advertisement
X
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा

Advertisement

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि भगवान हड़ताल पर नहीं जाते, लेकिन भगवान पर हमले भी नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि जो हो रहा है हम भी उससे खुश नहीं हैं, आखिर हम मांग क्या रहे हैं. 6 साल से मांग चली आ रही है कि सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव किया जाए, पश्चिम बंगाल में डॉक्टर पर जिस बर्बरता से हमला हुआ हम उस से डरे हुए हैं.

डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि सरकार हमने भी चुनी है तो आखिर ऐसा क्या है कि वह सरकार बात नहीं करना चाहती. रास्ता दो मिनट में निकल सकता है और उम्मीद करते हैं कि आखिर आज समाधान हो जाए. हम भी विषम परिस्थितियों में काम करते हैं. अपने परिवार की चिंता छोड़कर डॉक्टर का फर्ज निभाते हैं. उन्होंने कहा कि आईसीयू और इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं. इसके अलावा ज्यादातर नियमित सर्जरी कि जो तारीखें हैं सिर्फ उसे टाला गया है.

Advertisement

बता दें कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टरों की पिटाई के विरोध में इंडियन मेडिकल आज एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल बुलाई है, ये हड़ताल मंगलवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़ दें तो ज्यादातर अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप है.

पहले से निर्धारित मरीजों के ऑपरेशन को भी टाल दिया गया है. इससे इलाज कराने आए मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. इस हड़ताल में AIIMS के डॉक्टर शामिल नहीं हैं. हालांकि वे सांकेतिक विरोध जरूर दर्ज करा रहे हैं. उधर डॉक्टरों की नाराजगी को खत्म करने के लिए कोलकाता में आज दोपहर 3 बजे ममता बनर्जी और हड़ताली डॉक्टरों की बैठक बुलाई गई है. सीएम आवास के पास ममता बनर्जी 14 कॉलेजों के प्रतिनिधि छात्रों से मिलेंगी. मीडिया को यहां आने की इजाज़त नहीं दी गई है. 

Advertisement
Advertisement