दिल्ली में छिपे लश्कर के तीन आतंकियों में से एक संदिग्ध की तस्वीर जारी कर दी गई है. इसका नाम अबुदुजाना है. दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले ही खुलासा किया था कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी राष्ट्रीय राजधानी में वीआईपी लोगों को निशाना बनाकर फिदायीन हमले की आतंकी योजना को बेनकाब किया था.
PoK से की थी घुसपैठ
यह कथित साजिश उस समय सामने आई जब दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को दो संदिग्ध लश्कर आतंकियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली . इनकी पहचान दुजाना और उकाशा के रूप में हुई है. दोनों पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर जम्मू कश्मीर पहुंचे थे. यह खुफिया सूचना मिलने के बाद एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई.
कोड नेम बनाकर करने वाले थे हमला
सूत्रों ने बताया कि इन आतंकियों ने नोमान, जैद और खुर्शीद जैसे कोड नेम का इस्तेमाल करने और शहर के भीड़ भरे इलाकों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. खुफिया सूचना के मुताबिक दुजाना अपने मुख्य सहयोगी उकाशा के साथ दिल्ली सहित उत्तर भारत के दो और बड़े शहरों में उधमपुर जैसे हमले की योजना बना रहा है.