scorecardresearch
 

Delhi Weather: बारिश के स्पेल के बाद अब गर्मी की तपिश, दिल्ली में वीकेंड पर 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, देखें IMD का अलर्ट

Delhi Weather Forecast: दिल्लीवाले अब सख्त गर्मी से परेशान होने वाले हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है. आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं जबकि वीकेंड पर तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
Weather Update Today: मौसम की जानकारी
Weather Update Today: मौसम की जानकारी

देश की राजधानी दिल्ली में मार्च में बारिश के स्पेल के बाद अब सूरज की तपिश सताने लगी है. दिल्ली में गर्मी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार, 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान है. वहीं, मौसम विभाग ने इस वीकेंड पर तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि, आज (बुधवार), 12 अप्रैल को हवाएं चलने की वजह से गर्मी से मामूली राहत मिली रहेगी जबकि वीकेंड पर यानी 16-17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आइये जानते हैं, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम.

Advertisement

अप्रैल से जून तक पड़ेगी सख्त गर्मी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की भविष्यवाणी की है. यानी दिल्ली वाले अब सख्त गर्मी से परेशान होने वाले हैं. बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने देश में इस बार सामान्य से कम मॉनसूनी बारिश होने का अंदेशा जताया है.

दिल्ली में मंगलवार को रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी

IMD के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सापेक्ष आर्द्रता 26 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रही. वहीं, मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. अधिकारियों के मुताबिक, कुछ मौसम स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री या 39 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है.

Advertisement

मॉनसून पर क्या है अपडेट
मौसम विभाग ने एल नीनो की चेतावनी के बाद भी इस साल सामान्य बारिश की बात कही है. बता दें, पिछले 10 सालों में पांच बार देशभर में पूर्वानुमान से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 

IMD Monsoon Prediction
IMD Monsoon Prediction

आज के मौसम का हाल

आज यानी 12 अप्रैल की बात करें तो दिल्ली में सुबह के वक्त से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं और हवा चल रही है. इससे गर्मी में मामूली राहत महसूस हो रही है. हालांकि, तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान बढ़कर 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज, बुधवार को दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं.

दिल्ली में वीकेंड पर बढ़ेगा पारा

Delhi Weather IMD forecast

एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली लंबे समय तक सूखे के लिए खुद को तैयार कर रही है, आने वाले हफ्ते में शहर के अलग-अलग स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "दिल्ली में कम से कम एक हफ्ते के लिए शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की गई है. किसी भी पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में अधिकतम तापमान 15-16 अप्रैल तक 38 डिग्री सेल्सियस के निशान को छूने की संभावना है." वहीं, 17 अप्रैल तक राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के निशान को छू सकता है, लेकिन फिलहाल हीटवेव की संभावना नहीं है.

Advertisement

कब घोषित होती है हीटवेव?

अगर किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है तो उसे हीटवेव घोषित की जाती है.

 

Advertisement
Advertisement