scorecardresearch
 

Delhi Weather: हीटवेव और 44 डिग्री टॉर्चर के बीच आज बदल सकता है दिल्ली का मौसम, IMD ने दी ये गुडन्यूज

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के साथ आंधी या बिजली गिरने के आसार हैं. इसके अलावा कभी-कभी तेज़ सतही हवाओं के साथ लू की स्थिति भी बन सकती है.

Advertisement
X
Cooling water mist released by an anti-smog gun for relief from the scorching heat in New Delhi, Wednesday, June 12, 2024. (PTI Photo)
Cooling water mist released by an anti-smog gun for relief from the scorching heat in New Delhi, Wednesday, June 12, 2024. (PTI Photo)

देश के दक्षिणी राज्यों में समय से पहले दस्तक देने के बाद मॉनसून कमजोर पड़ गया. जिसका असर उत्तर और पूर्वी भारत के हिस्सों पर पड़ रहा है. देश के इन इलाकों में भीषण लू का कहर फिर सता रहा है. इसमें देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है. हाल ये है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार जा पहुंचा है. आने वाले दिनों में भी कोई खास राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि, आज यानी 14 जून को हल्की फुहारों से मामूली राहत मिल सकती है.

Advertisement

दिल्ली में आज हल्की फुहारों से मिलेगी राहत!

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और बूंदाबांदी के साथ आंधी या बिजली गिरने के आसार हैं. इसके अलावा कभी-कभी तेज़ सतही हवाओं के साथ लू की स्थिति भी बन सकती है. हालांकि, तापमान में राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन तेज हवाओं से दिल्लीवालों को कुछ देर की राहत मिल सकती है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Delhi weather update

अभी जारी रहेगा हीटवेव का कहर

बता दें कि 19 जून तक दिल्ली में हीटवेव का कहर जारी रहेगा. आईएमडी के दिल्ली में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. 19 जून के बाद मॉनसून के आगे बढ़ने के आसार हैं, जिससे दिल्ली को भी कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि, दिल्ली में अभी मॉनसून दूर है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में जून के आखिरी दिनों यानी 27 से 30 जून के बीच मॉनसून दस्तक दे सकता है. इसके बाद हीटवेव से पूरी तरह राहत मिल जाएगी.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

कल 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा

कल (13 जून) दिल्ली के रिज में राज्य का सबसे ज्यादा तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद आयानगर में 46.4, पालम में 45.8 और सफदरजंग में 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. दरअसल, मॉनसून में देरी के चलते देश के ऊपरी इलाके  हीटवेव से जूझ रहे हैं. यूपी, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में कई जगहों के तापमान 45 से 47 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. यहां तक कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश भी हीटवेव से जूझ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement