scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: दिल्ली में बारिश पर क्या है IMD का अपडेट? जानिए मौसम का हाल

Delhi Rainfall: दिल्ली में अगस्त के महीने में ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगस्त के आखिर तक भी दिल्ली में ज्यादा बारिश नहीं होने की संभावना है. यहां पढ़िए आज दिल्ली के मौसम को लेकर IMD ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

Delhi Rainfall: मॉनसून के दूसरे फेज में कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है तो कई राज्यों में ठीक-ठाक बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में भी अगस्त के महीने में बहुत बारिश देखने को नहीं मिली है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में महीने के आखिर तक तेज बारिश नहीं होगी. राजधानी में बुधवार को कई इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिली थी. 

Advertisement

वहीं, अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज, 25 अगस्त को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. IMD के मुताबिक दिल्ली में 26 और 27 अगस्त को दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं. 

बता दें, मौसम केंद्र ने 1 जून से सामान्य 474.9 मिमी के मुकाबले 344.5 मिमी वर्षा दर्ज की है. एक जून से मॉनसून के सीजन की शुरुआत होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच से छह दिनों में दिल्ली में आम तौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. अगस्त के अंत तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं है.

मौसम विशेषज्ञों ने बारिश की कमी के लिए राजधानी के पास किसी भी प्रमुख मौसम प्रणाली, जैसे कम दबाव वाले क्षेत्र की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. भारत में जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर मॉनसून का सीजन होता है. इसे साउथ वेस्ट मॉनसून कहते हैं. भारत की सालभर की बारिश की लगभग 75% जरूरत साउथ वेस्ट मॉनसून से ही पूरी होती है. इसलिए ये चार महीने बारिश के लिहाज से काफी अहम होते हैं. लेकिन, इन चार महीनों में कुछ राज्य तो ऐसे हैं जिनपर बादल जमकर मेहरबान हो रहे हैं. इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement