
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में लगातार दो दिन तेज हवाओं के साथ आंधी, बारिश और ओले देखने को मिले. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है और वीकेंड पर भी मौसम सुहाना बना रहेगा. मौसम की करवट के बाद फिलहाल गर्मी से राहत मिली हुई है. आइये जानते हैं मौसम पर पूरा अपडेट.
मौसम विज्ञानियों ने दिल्ली और इसके आसापास के इलाकों में शुक्रवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
वहीं वीकेंड की बात करें तो शनिवार को भी मौसम सुहाना रहेगा. इस दिन तेज बारिश और ओलों से राहत रहेगी लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान कम होकर 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. रविवार को बारिश की संभावना नहीं है हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन सोमवार को एकबार फिर हल्की बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते भी दिल्ली का मौसम सुहाना रहेगा.
नोएडा-गाजियाबाद के मौसम पर अपडेट
नोएडा की बात की जाए तो यहां आज और कल बारिश की संभावाना है. आज यानी 31 मार्च को यहां आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शनिवार को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. हालांकि रविवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद में भी तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
गुरुग्राम में भी आज बारिश की संभावना
गुरुग्राम में भी आज बारिश की संभावना है. आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इसके अलावा कल यानी 1 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इन दिनों न्यूमतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.