
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह-सुबह मौसम ने करवट ली है. दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में आज (सोमवार), 19 जून को दिन की शुरुआत बूंदाबांदी और बारिश के साथ हुई. IMD के मुताबिक, आज गर्मी से राहत रहेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग ने 19 जून को हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. इससे दिल्लीवालों को उमस वाली गर्मी से जरूर राहत मिलेगी.
IMD ने दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भी गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, एनसीआर में नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा हरियाणा के कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल में भी बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. वहीं, उत्तर प्रदेश के बागपत, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, अतरौली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Delhi witnesses a change in weather and receives rainfall this morning. Visuals from Kartavya Path. pic.twitter.com/nzqJoBcZvM
— ANI (@ANI) June 19, 2023
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. बता दें कि साइक्लोन बिपरजॉय के बाद से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. तेज हवाओं और हल्की बारिश की गतिविधियों ने मौसम में थोड़ी ही सही लेकिन गर्मी से राहत दी है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली मौसम विभाग ने 19 से 24 जून तक के मौसम का अपडेट जारी कर दिया है. IMD के मुताबिक 19-20 जून को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी की उम्मीद है. इन दो दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. जबकि 21 से 24 जून के बीच आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.