scorecardresearch
 

Delhi-NCR Rainfall Alert: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह तेज हवा और झमाझम बारिश से सुहाना हुआ वीकेंड, लो विजिबिलिटी से उड़ानों पर भी असर

Rainfall Alert: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरी दिल्ली, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 40-70 किमी / घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. खराब मौसम और लो विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली आने वाली 4 उड़ानें को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
Delhi-NCR Rainfall Alert (Photo-ANI)
Delhi-NCR Rainfall Alert (Photo-ANI)

राजधानी दिल्ली समेत इसके आसपास के इलाकों में आज यानी 27 मई को सुबह की शुरुआत तेज आंधी और बारिश के साथ हुई. दिल्ली के कई इलाके, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में बारिश जारी है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे यानी लगभग 9 बजे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. खराब मौसम और लो विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली आने वाली 4 उड़ानें को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उड़ानों से संबंधित जानकारी के लिए एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरी दिल्ली, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 40-70 किमी / घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ में भी अगले दो घंटे तक (सुबह 9 बजे तक) स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. आईएमडी का कहना है कि पूरी दिल्ली में तेज संवेदी बादलों का एक समूह घूम रहा है, जिससे दिल्ली में अगले 2 घंटों के दौरान मौसम खराब हो सकता है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली-नोएडा समेत आसपास के इलाकों में सुबह के काले बादल छाए रहे, जिससे सुबह-सुबह अंधेरा और आंधी बारिश देखी गई. इससे दिल्ली के तापमान गिरावट दर्ज हो सकती है. पूर्वानुमान के मुताबिक, नई दिल्ली के इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 29 मई तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके में बारिश का मनमोहक नजारा

 

अगले 4 दिन के मौसम का हाल 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 31 मई तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत रहेगी. आईएमडी ने ये भी कहा कि अगले दो दिनों में राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है और 30 मई तक हीटवेव की भविष्यवाणी नहीं की गई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में अगले दो से तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी की गई है. 

 

Advertisement
Advertisement