scorecardresearch
 

भारी बारिश के बाद जाम ही जाम, दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम की सड़कें पानी-पानी, ऑफिस टाइम में थमी गाड़ियों की रफ्तार

Rains Today: दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में आज (बुधवार) सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव के बीच सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ने से कई इलाकों में जाम भी लगा है. नोएडा में तेज बारिश के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
Waterlogging in many areas of Delhi-NCR Due to Heavy Rainfall
Waterlogging in many areas of Delhi-NCR Due to Heavy Rainfall

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही धुआंधार बारिश का सिलसिला जारी है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के तमाम इलाकों में बारिश के कारण भारी जलजमाव है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थमी है. ऑफिस टाइमिंग में जलभराव के कारण सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. बारिश के बाद जलभराव से कई इलाकों में जाम देखने को मिल रहा है.

Advertisement

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में मुख्य सड़क पर बस स्टैंड पर जलभराव हो गया है. जिससे बस पकड़ने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, तुगलकाबाद इलाके के सर्वोदय स्कूल में भी पानी भर गया है. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में सड़कों पर जलजमाव में गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो रहा है.

बारिश से बेहाल नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर, वीडियो में देखें पूरा हाल
 

 

बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन के सामने लगा लंबा जाम 
बारिश के कारण हुए जलजमाव में वाहनों की लंबी लाइन लगी है. नोएडा सेक्टर 44 से सेक्टर 18 की तरफ जाने वाली सड़क पर लंबी लाइन में वाहन रेंगते दिखे.

दिल्ली के ओखला मोड़ पर जलभराव से लोग परेशान
दिल्ली की प्रमुख सड़कों में से 1 एमबी रोड पर ओखला मोड़ के पास भी जलभराव से आवाजाही प्रभावित है.ओखला मोड़ पर सड़क पर 2 से 3 फीट पानी भरा है. वहीं, सड़क से पानी निकासी के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं. पंप के जरिए पानी निकालकर दूर फेंका जा रहा है. 

Advertisement

गाजियाबाद और गुरुग्राम में लगा लंबा जाम

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी. दिल्ली में अभी बाढ़ का पानी उतरा ही था कि फिर से जलजमाव का खतरा बढ़ने लगा है. नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है. ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है.

बारिश बनी आफत... दिल्ली-NCR से महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक मॉनसून की बरसात, रेड अलर्ट जारी
 

नोएडा में तेज बारिश के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है. आज (26 जुलाई) नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

IMD के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. वहीं, एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी में भी बादल बरसेंगे.

Advertisement

 

यूपी में भी बारिश की चेतावनी

इसके अलावा यूपी के बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौती, सियाना, सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, कांधला, चांदपुर समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. स्काईमेट ने अलर्ट में कहा था कि पिछले 48 घंटों से पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी (बीओबी) पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एजेंसी ने कहा था कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के हिस्सों पर पहले से ही चक्रवाती परिसंचरण की एक जोड़ी मौजूद है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है, जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने देश के 12 राज्यों के लिए भारी बारिश की बात कही है.

दिल्ली में 2 दिन तक भारी बारिश

Delhi weather update

राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 28 जुलाई तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन यमुना का जलस्तर बढ़ने की आशंका के साथ एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. तापमान की बात करें तो इसमें दो डिग्री की कमी देखी जा सकती है. आज का न्यूनतम तापमान गिरकर 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक आ सकता है. 28 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रह सकता है. इसके साथ ही पूरी जुलाई तक हल्की से तेज बारिश जारी रहेगी.

Advertisement

(तुगलकाबाद से आशुतोष कुमार के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement