देश की राजधानी में सर्दियों का एहसास होने लगा है. कल यानी मंगलवार को नई दिल्ली में 6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, सामान्य से दो डिग्री ज्यादा, दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अभी कोई ताजा पश्चिमी विक्षोभ देखने को नहीं मिल रहा है जिसके कारण दिल्ली का मौसम कुछ इसी प्रकार बना रहेगा.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
आज कैसा है दिल्ली का मौसम
आईएमडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच से सात दिनों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है. आज यानी 13 दिसंबर की बात करें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज सुबह के वक्त मध्यम कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली में क्या है प्रदूषण का स्तर
आज की बात करें तो सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा गया है. वहीं, कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली के आनंदविहार इलाके में AQI 582 दर्ज किया गया. वहीं, आईटीआई शहादरा में AQI 529 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में AQI 453 दर्ज किया गया. आरके पुरम में AQI 415 दर्ज किया गया. वहीं, मंदिर मार्ग इलाके में AQI 393 दर्ज किया गया.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नोएडा में AQI
आज यानी 13 दिसंबर को नोएजा के सेक्टर 125 में AQI 277 दर्ज किया गया. वहीं, गाजियाबाद की बात करें तो इंदिरापुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 254 दर्ज किया गया.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.