
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही मौसम के करवट लेने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में कल यानी 27 नवंबर को बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, पूरे सप्ताह हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति देखने को मिलेगी.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से 27 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जो 28 नवंबर के आस-पास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर एक अवसाद में बदल सकता है. वहीं, चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से गुजरात तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. ऐसे अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो कल (सोमंवार), 27 नवंबर को आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अभी भी बहुत खराब कैटेगरी में है. हल्की बारिश के बाद इसमें सुधार होने की संभावना है.
यूपी के मौसम का क्या है हाल?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह-सुबह कोहरा की धुंध देखने को मिलेगी. हालांकि, इसके बाद आसमान साफ नजर आएगा. लखनऊ में अगले 2 दिन तक धूप खिलने और आसमान में साफ रहने की संभावना है. वहीं, तापमान में भी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा.