scorecardresearch
 

Video: दिल्ली में फिर चाकूबाजी... सरेराह युवक की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग हैं आरोपी

दिल्ली में एकबार फिर युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. युवक को 8 नाबालिगों ने घेरकर पीटा और फिर चाकू से गोद दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने सभी आरोपी नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या (Screengrab).
दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या (Screengrab).

दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. नाबालिग लड़कों ने 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. उसे छाती-पेट में चाकू मारा गया था.  घटना राजधानी के थाना संगम विहार में 9 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे हुई थी. संगम विहार थाना पुलिस ने 8 नाबालिग को हिरासत में लिया है. उनके पास में चाकू भी बरामद किया है. हमले में घायल लड़के की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. 

Advertisement

दरअसल, संगम विहार की गली नंबर 523 में रहने वाले 20 साल के युवक दिलशाद पुत्र मोहम्मद अफसर की हत्या की गई है. पिता ने बताया कि शनिवार शाम को बेटा दिलशाद घर के बाहर बैठा हुआ था. उसने 20 रुपए मांगे और फिर घर से चला गया. बेटे ने कहा था कि वह तुरंत ही वापस आ रहा है. पिता के मुताबिक, करीब 7 मिनट बाद दिलशाद खून में लथपथ हुआ घर लौट कर आया. उस पर चाकू से हमला किया गया था. करीब आठ-नौ लड़कों ने बेटे पर हमला बोला था.

अस्पताल वालों ने दी थी पुलिस को सूचना

दिलशाद की मां ने बताया कि बेटा जब घर वापस लौटा तो वह सीढ़ी से ही "अम्मी,अम्मी'' की आवाज लगा रहा था. हम लोगों ने उसे इलाज के लिए तुगलकाबाद एक्सटेंशन के मजीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां से बेटे को सफदरजंग रेफर कर दिया गया था. मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने कहा कि मजीदिया हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि चाकू के हमले का घायल भर्ती किया गया है. दिलशाद की छाती-पेट पर चाकू के हमले के गहरे निशान थे. उसे यहां से सफदरजंग रेफर कर दिया गया था.

Advertisement

देखें वीडियो...

घटना का सीसीटीवी आया सामने

पुलिस टीम ने घटना स्थल की जांच की थी. वहां पर सीसीटीवी लगा हुआ पाया गया. फुटेज चैक करने पर दिलशाद पर हमला होता हुआ रिकॉर्ड हुआ था. रविवार सुबह इलाज के दौरान दिलशाद की मौत हो गई. पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे हमलावरों की पहचान की और 8 नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि दिलशाद का आरोपी के साथ करीब एक साल पहले विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते दिलशाद पर हमला किया गया और उसकी मौत हो गई. सभी आरोपी नाबालिग हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement