दिल्ली में शुक्रवार को दिन में जहां भीषण गर्मी पड़ी, वहीं शाम को मौसम ने करवट ले ली. दिल्ली-एनसीआर में कई जगह तेज आंधी के बाद बारिश हुई. फिलहाल खराब मौसम के कारण दिल्ली में 12 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सात उड़ानों को जयपुर, चार को लखनऊ और एक को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया है.
वहीं गुरुग्राम में तेजी आंधी की वजह से दौलताबाद फीडर फेल हो गया है, जिससे वह बिजली संकट गहरा गया है. फीडर फेल होने से सेक्टर-4 और 9 में पावर हाउस बंद हो गए हैं. यहां से कई कॉलोनियों में बिजली की सप्लाई होती है.
आंधी-बारिश से ये इलाके प्रभावित
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, मध्य, नई, पूर्वी दिल्ली के आसपास के इलाकों में करीब 40 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलीं. वहीं एनसीआर (बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा) गोहाना, गन्नौर, हांसी, सिवानी, सोनीपत, तोशाम, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली (हरियाणा) कांधला, खतौली, बड़ौत, बागपत, मेरठ मोदीनगर, किठौर और गढ़मुक्तेश्वर में भी आंधी-बारिश की सूचना मिली है.
आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आंधी-तूफान और फिर कई दिन बारिश होने के आसार जताए गए हैं. राजधानी में 22 मई से बारिश का अनुमान जताया गया है. रविवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस दिन बारिश होगी. इसके बाद 23 मई को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की कमी आएगी और यह 38 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच जाएगा.
फिर 24 मई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 22 मई से लेकर 24 मई तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद, 25 और 26 मई को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
उत्तराखंड में होगी बारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड अगले चार दिनों तक भारी बारिश के आसार जताए हैं. इसकी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने वहां ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़ बागेश्वर और नैनीताल में ज्यादा बारिश होगी.