रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर यह आग लगी. वहीं आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए एक मरीज की भी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि आग की चपेट में आने से मरीज की मौत हो गई. वहीं बाकी मरीजों को वक्त पर वॉर्ड से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि जिस मरीज की मौत हुई है, वह वेंटिलेटर पर था.
वहीं दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेज दी गई थीं. उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
लाजपतनगर : बिल्डिंग में आग, 80 लोग बचाए गए
8 जून को दिल्ली के लाजपत नगर की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गई थी. बिल्डिंग के पीछे जाकर शीशे तोड़कर लगभग 80 लोगों की जान बचाई थी. आग लाजपत नगर के एक्सिस बैंक बिल्डिंग के बेसमेंट के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी. आग इतनी तेज लगी थी कि ऊपर तक की तीनों मंजिलों में उसकी लपटें चली गई थीं.
जामियानगर: 80 ई-रिक्शा आग की चेपट में आए
दिल्ली के जामियानगर इलाके में 8 जून को ही एक पार्किंग में आग लगने से दहशत फैल गई थी. आग जामिया मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास में बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी थी. इस आग में कोई जानहानि नहीं हुई थी लेकिन आग की चपेट में आने से 30 ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा, 10 कारें, एक मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी को नुकसान पहुंचा था.
मुंडका इलाके में लगी थी भीषण आग
पिछले दिनों दिल्ली के मुंडका इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. आग से 25 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. आग इतनी भयावह थी कि वहां फंसे हुए लोग तीसरी मंजिल से कूद गए थे. जहां आग लगी थी वहां कि बिल्डिंग में एक फैक्ट्री चल रही थी.