देश की सबसे हाईटेक मानी जानेवाली दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुरंग खोदकर शनिवार शाम एक कैदी फरार हो गया, वहीं भागने की कोशिश में दूसरा बंदी
मौके पर ही दबोच लिया गया. हालांकि पुलिस ने रविवार रात दोनों पर मामला दर्ज किया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जावेद और फैजान जेल नंबर-7 में बंद थे. फरार होने के लिए दोनों पहले जेल नंबर-8 में पहुंचे और वहां सुरंग खोद डाली. जेल से होकर गुजरने वाले नाले से जावेद फरार हो गया. लेकिन फैजान को पकड़ लिया गया, वहीं जावेद की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमें बनाकर खोज शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के साथ साथ सीआरपीएफ और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस (टीएसपी) तैनात है.